Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़haridwar police arrests father and son maulvi for conducting religious classes during lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

लॉकडाउन: 60 बच्चों को दीनी तालीम दिए जाने पर पिता-पुत्र मौलवी गिरफ्तार, FIR दर्ज  

साठ बच्चों को घर पर इकट्ठा कर दीनी तालीम दिए जाने के आरोप में पिता-पुत्र मौलवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोरोना के खतरे के...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, भगवानपुर, Thu, 2 April 2020 11:21 AM
share Share
Follow Us on

साठ बच्चों को घर पर इकट्ठा कर दीनी तालीम दिए जाने के आरोप में पिता-पुत्र मौलवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोरोना के खतरे के चलते शहर में धारा-144 लागू है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहा जा रहा है। पर, कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

पुलिस को सूचना मिली कि छापुर गांव के निजी मदरसे में बच्चों को मौलवियों ने इकट्ठा कर लिया है। वह अपने मकान की छत पर इन्हें दीनी तामील दे रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 60 बच्चे मिले। बच्चों को उनके घर सुरक्षित भिजवाया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक मनोज ममगाईं ने कहा, आरोपी यूसुफ, उसके बेटे याकूब पर धारा 144 के उल्लंघन में केस दर्ज किया गया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें