Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Government employees will be made Diwali bonus order issued uttarakhand government decision

सरकारी कर्मचारियों की बनेगी दिवाली-बोनस का आदेश हुआ जारी, जानें कितने रुपयों का होगा फायदा

उत्तराखंड सरकार ने राजकीय सेवा के लगभग सवा लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के आदेश कर दिए हैं। वहीं, कैजुवल व दैनिक वेतनभोगियों को 12 सौ रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे। अपर...

Himanshu Kumar Lall विशेष संवाददाता, देहरादून, Sat, 30 Oct 2021 10:40 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड सरकार ने राजकीय सेवा के लगभग सवा लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के आदेश कर दिए हैं। वहीं, कैजुवल व दैनिक वेतनभोगियों को 12 सौ रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने यह आदेश किए हैं। 4800 ग्रेड पे  तक के अराजपत्रित कर्मचारी इस दायरे में आएंगे। उन्हें सात हजार जबकि कैजुवल व दैनिक वेतनभोगियों को 12 रुपये दिए जाएंगे। उधर पिटकुल के कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा दिया गया है। 

महंगाई भत्ता न बढ़ाने से कर्मचारियों में नाराजगी:केंद्र सरकार की तर्ज पर जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है। गुरुवार की कैबिनेट में डीए बढ़ाने का फैसला न होने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई। 

पुरानी एसीपी का लाभ देकर हड़ताल से बचा जाए:उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने सरकार से पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग की। कहा कि मांगे पूरी कर हड़ताल से बचा जा सकता है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें