Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Golden Baba will be sued accusation of property fraud

गोल्डन बाबा के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज, संपत्ति बेचने के बाद किया दोबारा कब्जा

दिल्ली के एक युवक ने जिलाधिकारी के जनता दरबार के दौरान गोल्डन बाबा पर 75 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि गोल्डन बाबा ने बिल्वकेश्वर कॉलोनी स्थित मकान को बेचने के बाद उस पर दोबारा कब्जा कर...

हरिद्वार, हमारे संवाददाता  Mon, 27 Aug 2018 10:52 PM
share Share

दिल्ली के एक युवक ने जिलाधिकारी के जनता दरबार के दौरान गोल्डन बाबा पर 75 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि गोल्डन बाबा ने बिल्वकेश्वर कॉलोनी स्थित मकान को बेचने के बाद उस पर दोबारा कब्जा कर लिया है। शिकायत आने के बाद जिलाधिकारी दीपक रावत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। 

11/105 गीता कॉलोनी, दिल्ली 31 निवासी गुरुप्रीत ने सुनील कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्ड बाबा के हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के बिल्वकेश्वर कॉलोनी स्थित मकान को 75 लाख रुपये में खरीदा था। गुरुप्रीत ने मकान की रजिस्ट्री 16 जुलाई को अपने मामा पिता अमरजीत सिंह थापर और जितेंद्र कॉर थापर के नाम कराई थी। गुरुप्रीत ने बताया कि 75 लाख की रकम गोल्डन बाबा को 11 जुलाई और 15 जुलाई को दो बार में दी गई थी। अगले दिन 16 जुलाई को रजिस्ट्री कराई गई। 15 जुलाई को गोल्डन बाबा ने दिल्ली के परिवार को मकान पर कब्जा दे दिया। इसी दिन गुरुप्रीत सिंह के परिवार ने अपने पिता अमरजीत सिंह थापर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। 16 जुलाई को अचानक अरमजीत सिंह थापर की तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में अमरजीत सिंह को 16 की रात में ही दिल्ली ले जाया गया। हालत सामान्य होने पर गुरुप्रीत सिंह ने 20 जुलाई को दिल्ली से एक युवक को मकान पर साफ सफाई करने के लिए भेजा। युवक ने देखा कि वहां ताला टूटा हुआ है और गोल्डन बाबा के भक्त वहां रह रहे हैं। बाबा से बातचीत की गई तो उन्होंने दो चार दिन में मकान खाली करने का आश्वासन दिया। मामले को एक माह से एक बीत गया लेकिन मकान अभी तक खाली नहीं हुआ।

24 जुलाई को पहली बार गुरुप्रीत ने जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत की। 30 जुलाई को नगर कोतवाली पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है। सोमवार को जिलाधिकारी के सामने कागजात लेकर जनता दरबार में पहुंचे गुरुप्रीत की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी दीपक रावत ने पुलिस को गोल्डन बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने बताया कि गोल्डन बाबा के खिलाफ शिकायत मिली है जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश अभी तक उनके पास नहीं पहुंचे है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें