शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने के रेट आसमान पर पहुंचे, देहरादून में यह हैं नए दाम
शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोना (24 कैरेट) शीर्ष बढ़ोतरी के साथ 63,600 रुपये तोला (दस ग्राम) तक पहुंच गया है। देहरादून में गोल्ड रेट में इजाफ हो रहा है।
शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोना (24 कैरेट) शीर्ष बढ़ोतरी के साथ 63,600 रुपये तोला (दस ग्राम) तक पहुंच गया है। बीते चार दिन में सोने के रेट में दो हजार रुपये प्रति तोला तक बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। मई और जून दो महीने शादियों के 24 मुहूर्त हैं।
लिहाजा, गहने बनाने के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं। स्वाभाविक है कि सर्राफा कारोबार भी बढ़ेगा। लेकिन, सोने के बढ़ते दाम के चलते गहने बनाना आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है। दून सर्राफा मंडल के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 63,600 रुपये तोला पहुंच गया।
इसी प्रकार 23 कैरेट सोनाय् 60,930 रुपये, 22 कैरेट सोना 58,160 रुपये, 20 कैरेटय् 52,980 रुपये, 18 कैरेट 48,340 रुपये और 14 कैरेट सोना 38,160 रुपये तोला मिल रहा है। चार दिन पहले यानी दो मई को अलग-अलग श्रेणियों के सोने के रेट करीब दो हजार रुपये कम थे।
डिमांड बढ़ने से रेट में इजाफा: बता दें कि 2023 में जनवरी से ही सोना लगातार महंगा हो रहा है। हर सप्ताह इसके रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जनवरी शुरुआत में 14 कैरेट सोना करीब 56 हजार रुपये तोला के पास था। इस वक्त 22 कैरेट के रेट ही 57 हजार रुपये से ऊपर हैं। इधर, देहरादून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि शादियों के सीजन में मांग बढ़ने से सोने के रेट बढ़े हैं। हालांकि, सोने के रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करते हैं।
चांदी दो हजार रुपये बढ़ी
सोने की तुलना में चांदी के रेट में बढ़ोतरी तो है, लेकिन उतरी ज्यादा नहीं। कारोबारियों के अनुसार, इस वक्त चांदी के रेट 79,500 रुपये किलो चल रहे हैं। दो मई को इसके रेट 77,500 रुपये थे। यानी चार दिन में दो हजार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।