75 साल बाद 99 रुपये तोला था सोना, सोन के ताजा रेट जानकर हो जाएंगे हैरान
सोने के ताजा रेट जानकर हैरान हो जाएंगे। पुरानी बाजार के वरिष्ठ व्यापारी सुनील वर्मा की मानें तो वर्ष 1950 के करीब एक तोले सोने का मूल्य 99 रुपये निर्धारित था। 60 के दशक में यह बढ़कर 111 रुपये पहुंचा।
एक समय ऐसा भी था, जब एक तोले सोने (24 कैरेट) की कीमत महज 99 रुपये थी, लेकिन आज उस सोने का भाव बढ़कर 76 हजार पार पहुंच गया है। दो दिन पूर्व तो सोने का भाव रिकॉर्ड 76 हजार 700 भी पहुंच गया। यह अब तक सोने का सबसे उच्चतर मूल्य है।
सर्राफा बाजार में लगातार बढ़ती महंगाई से कारोबारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं। जनपद में इन दिनों विवाह सीजन चल रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो आगामी 28फरवरी के बाद शुभ मुहुर्त अधिक हैं तो उस दौरान विवाह कार्यक्रम अधिक होंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों में विवाह के दौरान दुल्हन के लिए स्वर्ण आभूषण बनाने की परंपरा है। अमीर हो या फिर गरीब हर माता-पिता अपनी बेटी के लिए कुछ न कुछ स्वर्ण आभूषण बनाते ही हैं, लेकिन बीते कुछ समय से परिजनों के लिए स्वर्ण आभूषण बनाना चुनौती साबित हो रहा है।
दरअसल बीते कुछ वर्षो में सोने के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पुरानी बाजार के वरिष्ठ व्यापारी सुनील वर्मा की मानें तो वर्ष 1950 के करीब एक तोले सोने का मूल्य 99 रुपये निर्धारित था। 60 के दशक में यह बढ़कर 111 रुपये पहुंचा। नंबे का दशक आते-आते सोने का भाव 3हजार 200 रुपये प्रति तोला हो गया।
वर्ष 2000 तक भी सोना का बाजार मूल्य साढ़े चार हजार से कम था, लेकिन बीते दो दशकों में सोने के भाव में बहुत तेजी देखने को मिली है। 4 हजार 395 रुपये से बढ़कर अब सोना पौने एक लाख रुपये तक पहुंच गया है। व्यापारी शिवओम वर्मा शिवम ने बताया कि सोमवार को बाजार में सोने का मूल्य 76 हजार 500 रुपये रहा।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बढ़ी मांग
महंगे होते सोने के बाद बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन भी बढ़ गया है। बाजार की दुकानों में किराए में भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध है। व्यापारी संदीप जोशी बताते हैं कि वर्तमान में कई महिलाएं, युवतियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी किराए पर ले जाती हैं।
जनपद में वर्ष 1950 से सोने का मूल्य
वर्ष मूल्य (रुपयों में)
1950 99
1960 111
1970 184
1980 1330
1990 3200
2000 4395
2010 21000
2021 51860
वर्तमान 76500
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।