Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ghost in urja bhawan md office in dehradoon

उत्तराखंड: 'भूत' के खौफ से शिफ्ट नहीं कर रहे ऑफिस, होती हैं अजीबो-गरीब घटनाएं

ऊर्जा भवन के नये एमडी ऑफिस को लेकर कर्मचारियों में डर का माहौल है। ऑफिस तैयार हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन भूत प्रेत की अफवाहों के चलते शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। नये फ्लोर पर कई बार पूजा पाठ भी...

देहरादून, लाइव हिन्दु‍स्तान टीम Mon, 24 Sep 2018 10:37 AM
share Share
Follow Us on

ऊर्जा भवन के नये एमडी ऑफिस को लेकर कर्मचारियों में डर का माहौल है। ऑफिस तैयार हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन भूत प्रेत की अफवाहों के चलते शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। नये फ्लोर पर कई बार पूजा पाठ भी हो चुकी है।

ऊर्जा भवन की मुख्य एमडी ऑफिस बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर नया ऑफिस तैयार किया गया है। इस नये फ्लोर पर नया यूपीसीएल चेयरमेन व एमडी ऑफिस तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस को तैयार किए जाने के समय से ही कुछ न कुछ अजीबो गरीब घटनाएं हो रही हैं। जो लोग काम कर रहे थे, वे चोटिल हुए। कुछ अभी तक बीमार हैं। इसके साथ ही कुछ और आसामान्य घटनाओं को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में अफवाहें उड़ती रही। इन घटनाओं, अफवाहों के बढ़ने पर यूपीसीएल प्रबंधन के भी कान खड़े हुए। पूजा पाठ किए जा रहे हैं। हर बार नये ऑफिस में पूजा कराते हुए कई किलो मिर्च चलाई जा रही हैं। मुख्यालय परिसर में ही नये मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी करा दिया गया है। हालांकि इस मामले में अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने कहा,'नया ऑफिस बनकर तैयार है। नवरात्र में शिफ्टिंग हो जाएगी। नए ऑफिस को लेकर बेवजह की कुछ अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कर्मचारियों की संतुष्टि व उनमें काम करने के दौरान किसी भी तरह का कोई भय न रहे, इसके लिए पहले पूजा पाठ कराया जा रहा है. जो किसी भी नए परिसर के शुभारंभ से पहले सामान्य तौर पर कराया जाता है'।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें