Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़gangotri national highway disrupted after boulder fell on road hampering delivering of essential items amid lockdown 3 due to corona virus pandemic in uttarakhand

गंगोत्री हाईवे चट्टान टूटने से हुआ बंद, जरूरी सामान पहुंचाने का काम लटका 

भटवाड़ी ब्लॉक के सुनगर के पास गुरूवार को चट्टान टूटने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को  भारी परेशानी उठानी पड़ी।  गुरूवार सुबह...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 7 May 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on

भटवाड़ी ब्लॉक के सुनगर के पास गुरूवार को चट्टान टूटने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे स्थानीय लोगों को  भारी परेशानी उठानी पड़ी। 

गुरूवार सुबह पांच बजे गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास पहाड़ी से चट्टान व भारी मलबा सड़क पर आ गया। जिससे मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। मार्ग बंद होने के कारण जरूरी सामान व कार्य से आने  वाले उपला टकनौर क्षेत्र के जसपुर,पुराली, हर्षिल, गंगोत्री, सुक्की, गंगनानी व गंगोत्री की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीआरओ को दी। जिसके बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और  मशीनों की सहायता से हाईवे पर आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू करवाया। लेकिन देर सांय तक भी मार्ग यातायात के लिए सुचारू नही हो पाया। 
 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें