Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Gangajal Harki Paidi devotees took dip harki paidi haridwar

हरकी पैड़ी पर पर्याप्त गंगाजल से लौटी रौनक, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 

दशहरे के बाद से बंद चल रही गंगनहर में गुरुवार रात को फिर जल छोड़ दिया गया। अब हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने लायक गंगा जल आने लगा है। पर्याप्त जल आने से हरकी पैड़ी की रौनक भी लौट आई है। गंगनहर की सफाई...

Himanshu Kumar Lall संवाददाता, हरिद्वार , Sat, 6 Nov 2021 11:49 AM
share Share

दशहरे के बाद से बंद चल रही गंगनहर में गुरुवार रात को फिर जल छोड़ दिया गया। अब हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने लायक गंगा जल आने लगा है। पर्याप्त जल आने से हरकी पैड़ी की रौनक भी लौट आई है। गंगनहर की सफाई के लिए हर साल दीपावली से पूर्व दशहरे के बाद गंगनहर को सुखा दिया जाता है। गंगनहर के सूखने का असर हरकी पैड़ी के गंगाजल पर भी पड़ता है। हरकी पैड़ी पर भी इस दौरान श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने लायक गंगाजल नहीं मिल पाता।

दीपावली पर हर वर्ष गंगनहर में पानी को फिर से छोड़ दिया जाता है। शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने एवं उसमें डुबकी लगाने लायक पर्याप्त गंगाजल मिल पाया। पंजाब से आए श्रद्धालु हरविंद्र गिल ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व भी हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन हरकी पैड़ी में गंगाजल बहुत कम था। जिसके बाद वह किसी काम से देहरादून निकल गया। शुक्रवार को जब हरिद्वार वापस लौटा तो हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने  लायक जल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें