गंगा नदी में रोक के बावजूद किया जा यह काम, मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा
हरिद्वार में रोक के बावजूद गंगा में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मूर्तियों के गंगा में विजर्सन पर रोक के आदेश तो दिए, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के चलते हो रहा।
हरिद्वार में रोक के बावजूद गंगा में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मूर्तियों के गंगा में विजर्सन पर रोक के आदेश तो दिए, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के चलते इस आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। शनिवार को देर शाम शंकराचार्य चौक के निकट घाटों पर श्रद्धालु बिना रोक-टोक के मूर्तियों को गंगा में विसर्जित करते दिखे।
जिला प्रशासन ने गणेश चतुर्थी के शुरू होने से पहले ही मूर्तियों को गंगा में विसर्जित करने से रोकने के लिए तैयारी कर ली थी। इसको लेकर बैठक भी की गई थी। इसके बाद नगर निगम ने अलग-अलग तीन स्थानों को चिन्हित कर मूर्ति विसर्जन के लिए गड्ढे भी बनाए थे, जिसमें श्रद्धालु मूर्तियों को डाल सकते हैं। इसके बावजूद गंगा में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है।
शनिवार को ही शंकराचार्य चौक के निकट अमरापुर घाट और परशुराम घाट पर छोटी और बड़ी पांच मूर्तियों को गंगा में श्रद्धालुओं के समूह ने विसर्जित किया। इस दौरान इन श्रद्धालुओं को रोकने वाला कोई नजर नहीं आया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि नगर निगम ने तीन स्थानों पर गड्ढे बनाने थे उसने वह कार्य कर दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल का कहना है कि जो भी मूर्ति विजर्सन के लिए स्वीकृति लेने आ रहा है हम उसकी जानकारी पुलिस को दे रहे हैं। जिससे वह इस पर नजर रख सकें कि कोई श्रद्धालु या श्रद्धालओं का समूह गणेश की मूर्ति को गंगा में तो प्रवाहित नहीं कर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।