Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ganga flowing danger mark sdrf rescue pregnant women sick child from flooded area

उफान पर गंगा नदी, एसडीआरएफ ने बाढ़ क्षेत्र से गर्भवती महिला, बीमार बच्चे को किया रेस्क्यू

पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क किया गया। एसडीआरएफ ने गर्भवती महिला को रेस्क्यू किया।

Sneha Baluni एएनआई, हरिद्वारMon, 17 July 2023 01:45 PM
share Share
Follow Us on

पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), हरिद्वार के बाढ़ क्षेत्रों में जलमग्न घरों में फंसे लोगों को बचाने के  लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में एसडीआरएफ ने हरिद्वार के लक्सर कस्बे से एक गर्भवती महिला और एक छोटी बच्ची को बचाया है।

हरिद्वार जिले के लक्सर में जलभराव के कारण डूबे मकान में एक छोटी बच्ची की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में जलभराव के कारण डूबे मकान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पूरी सावधानी के साथ गर्भवती महिला को नाव के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत गिरधावली कलसिया गांव में कुछ लोगों के पानी से भरे घर में फंसे होने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस राफ्ट के जरिए लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर घर तक पहुंची। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि घर के आसपास कई किलोमीटर तक कोई दूसरा घर नहीं था और घर के अंदर दो बुजुर्ग जोड़े बहुत परेशान थे। एसडीआरएफ द्वारा उन्हें जगाया गया और राफ्ट के जरिए रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

इसके अलावा वहां फंसे अन्य लोगों को भी राफ्ट के जरिए निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। लगातार बारिश और सोनाली नदी के बांध में दरार के कारण उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर शहर में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक सोनाली नदी का बांध कुआं खेड़ा गांव के पास टूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें