भारी बारिश के बाद गंगा ने चेतावनी निशान को किया पार, अलर्ट जारी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो बारिश से नदियां उफान पर आ गईं हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के पार बह रही है। नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, Sat, 20 Aug 2022 10:27 AM
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो बारिश से नदियां उफान पर आ गईं हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के पार बह रही है। नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
ऋषिकेश में भारी बारिश से गंगा के जलस्तर ने चेतावनी निशान को पार कर लिया है। बारिश से बरसाती नदी नाले उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार पहुंच गई। सुबह 8.30 बजे गंगा नदी का जलस्तर 294.05 दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।