नौकरी की बात कहकर सेक्स रैकेट का बनाया गैंग, 8 महिलाएं समेत 19 गिरफ्तार; नाबालिग भी बनी शिकार
कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कलियर पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है।
सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। कलियर स्थित गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान 8 महिलाओं समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग को भी मुक्त कराया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कलियर पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। मानव तस्कर विरोधी सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की।
गेस्ट हाउस संचालक मैनेजर, आठ महिलाओं सहित 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक किशोरी को भी मुक्त कराया है। गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा एक महिला के साथ मिलकर लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था।
काम दिलाने के बहाने लाया जाता था लड़कियों को
पुलिस के अनुसार, गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर लाया जाता था और देह व्यापार करवाया जाता था। गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा निवासी महमूदपुर नगर पंचायत कलियर, मैनेजर आदिल निवासी पहाड़गंज दिल्ली और एक महिला के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके अलावा दानिश निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शौकत निवासी सदर बाजार सहारनपुर, सलीम निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम निवासी भुजाहेड़ी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, सोनी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर, असलम निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद, अलीजान निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा, पुष्पेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर, अजय उर्फ काला निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार में मुकदमा दर्ज किया गया है।
काम दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश कर गेस्ट हाउस संचालक, मैनेजर समेत ग्यारह पुरुष और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनमें ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि वह मैनेजर के साथ मिलकर बाहरी राज्यों की महिलाओं को गेस्ट हाउस में काम दिलाने का झांसा देकर लाता था।
जहां महिलाओं को देह व्यापार में धकेल देता था। कलियर थाना पुलिस ने एंटी ह्यूमन टीम के साथ मिलकर बीती रात रहमत साबरी गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छापे में टीम को गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा पुत्र रशीद निवासी गांव महमूदपुर और मैनेजर आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल पिरान कलियर को धर दबोचा।
पूछताछ में गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा ने बताया कि बाहरी राज्यों की महिलाओं को गेस्ट हाउस में खाना बनाने, साफ सफाई वह अन्य व्यवस्थाओं का कामकाज दिलाने का झांसा देकर अपने मैनेजर आदिल के साथ मिलकर कलियर लाता था।
जहां उन्हें जिस्मफरोशी के व्यापार में धकेल देता था। महिलाओं को ग्राहकों को दिखाने के लिए बीस रुपये की टोकन मनी लेता था। जिसके बाद ग्राहक बीस रुपये जमा कर गेस्ट हाउस के कमरे में बैठी महिलाओं को देखकर उन्हें पसंद कर लिया करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।