Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़fresh snowfall lashed mussoorie dhanolti and higher reaches of uttarakhand

मसूरी-धनोल्टी में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखें VIDEO

मसूरी में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है । शहर में चारों और कोहरा पसरा हुआ है। माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटक होटलों में ही डुबके हुए...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, मसूरी, Wed, 8 Jan 2020 04:26 PM
share Share

मसूरी में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है । शहर में चारों और कोहरा पसरा हुआ है। माल रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटक होटलों में ही डुबके हुए हैं ।ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ,हीटर व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। वहीं तापमान में आई भारी गिरावट के चलते शहर में बर्फबारी होने की भी संभावना भी जताई जा रही है। मसूरी में बारिश तो धनोल्टी में देर रात से बर्फबारी हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  बर्फबारी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बांटाघाट के पास पर्यटकों को धनोल्टी जाने से मंगलवार शाम से ही रोक दिया था

धनोल्टी व बुरांसखंडा के बीच फंसे पर्यटक वाहनों को मसूरी की ओर भेजा जा रहा है।  सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण वाहन चलाने में काफी दिक्कतें पेश आ रहे हैं । किसी तरह से वाहनों को धक्का देकर कर आगे बढ़ाया जा रहा है।  वहीं कुछ पर्यटक धनोल्टी में  हैं जो मार्ग बंद होने के कारण वहीं  फंसे हुए हैं  क्योंकि  धनोल्टी और बुरांसखंडा के बीच तुरतुरिया के पास भारी मात्रा में बर्फ गिरी होने के कारण वहां पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मौके पर पीडब्ल्यूडी की जेसीबी  मार्ग को खोलने में लगी हुई है जिससे बुरांश खंडा के पास फंसे वाहनों को मसूरी की ओर भेजा जा रहा है ।  

धनोल्टी में फंसे पर्यटकों कहना है कि यहां पर प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे वह पिछले 2 दिनों से  यही पर फंसे हुए हैं और अपने घर नही जा पा रहे हैं  । साथ ही  बर्फ लगातार गिर रही है  जिससे मार्ग और भी ज्यादा बंद होने की उम्मीद है।  प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे पर्यटक अपने गंतव्य की ओर जा सके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें