Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free LPG cylinder if not taken in four months it will lapse ujjwala

उज्ज्वला : फ्री LPG सिलेंडर को बना यह नियम, चार माह में नहीं लिया तो हो जाएगा लैप्स

प्रदेश के 1.77 लाख अंत्योदय परिवारों को मुफ्त सिलेंडर की योजना 15 जुलाई तक शुरू होगी। यदि कोई उपभोक्ता चार महीने में सिलेंडर नहीं खरीदता तो उसका उस अवधि को सिलेंडर लैप्स हो जाएगा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून। विशेष संवाददाता, Tue, 5 July 2022 12:55 PM
share Share

प्रदेश के 1.77 लाख अंत्योदय परिवारों को मुफ्त सिलेंडर की योजना 15 जुलाई तक शुरू होगी। यदि कोई उपभोक्ता चार महीने में सिलेंडर नहीं खरीदता तो उसका उस अवधि को सिलेंडर लैप्स हो जाएगा। सरकार ने मुफ्त सिलेंडर योजना के तहत पहली किश्त के रूप में 18.50 करोड़ रुपये जारी कर दिए।

राज्य सरकार ने सोमवार को गैस सिलेंडर देने की प्रक्रिया भी तय कर दी। हर परिवार को चार माह में एक सिलेंडर मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने 13 बिंदुओं की विस्तृत गाइड लाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 56,705 अंत्योदय परिवारों पर गैस कनेक्शन हैं। उन्हें केंद्र सरकार अलग से 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देती है।

ऐसे परिवारों को राज्य सरकार 800 रुपये का लाभ देगी। बाकी  1.27 लाख परिवारों के पास सामान्य योजना के तहत गैस कनेक्शन है। उन्हें डीबीटी के जरिए सिलेंडर की कीमत दी जाएगी। विभाग, गैस कंपनियों को चार माह में एक बार उपभोक्ता संख्या के अनुसार एडवांस बजट देगा। हर उपभोक्ता को गैस एजेंसी पर पूरा मूल्य देकर सिलेंडर लेना होगा। बाद में उन्हें डीबीटी से सिलेंडर की कीमत लौटा दी जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें