Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee name not found at Jolly Grant airport

जौलीग्रांट हवाई अड्डे को नहीं मिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम

जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट का नामकरण तीन साल बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नहीं हो पाया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के...

Himanshu Kumar Lall मुख्य संवाददाता, देहरादून, Mon, 13 Dec 2021 11:58 AM
share Share

जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट का नामकरण तीन साल बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नहीं हो पाया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में यह स्वीकार किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद,उत्तराखंड विधानसभा ने देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखने का संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था।

एयरपोर्ट के नाम के संबंध में डोईवाला के दूधली निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार ने नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास आरटीआई दाखिल कर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया है कि एयरपोर्ट का नाम अब भी देहरादून हवाई अड्डा ही है। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि नाम परिवर्तन पर विचार चल रहा है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें