Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Former Chief Minister Harish Rawat Kabaddi match lalkuam vidhan sabha seat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं के बीच 'दंगल' में उतरे,कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ 

लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे रावत ने युवाओं के साथ...

Himanshu Kumar Lall संवाददाता, लालकुआं, Sun, 30 Jan 2022 08:51 PM
share Share

लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे रावत ने युवाओं के साथ कबड्डी के दांव-पेंच भी दिखाए। इस दौरानकहा कि उन्होंने लालकुआं के विकास के लिए जो भी वादे किए हैं, उन्हें जरूर पूरा करेंगे। 

बिंदुखत्ता तिवारी नगर स्थित स्वर्गीय हरीश पंवार मैमोरियल स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हरीश रावत ने कबड्डी खेलकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कबड्डी देखने पहुंचे। इसी बहाने उन्होंने युवाओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील भी की। इसके अलावा रावत ने हल्दूचौड़ स्थित गौ रक्षा धाम में गौमाता का आशीर्वाद लेने के बाद हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। कहा की 2024 में पूरा देश जीतकर इतिहास बनाएंगे।

उन्होंने लालकुआं के लोगों से कहा कि ‘मैं आपकी शरण में हूं। मैंने 26 जनवरी से पहले सोचा भी नहीं था कि लालकुआं से चुनाव लड़ूंगा। अब आपका आशीर्वाद और शक्ति चाहिए। कहा की उत्तराखंड में फतह मिलती है तो उसकी माला लालकुआं वालों के गले में ही पड़ेगी।’ रावत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सौ यूनिट बिजली व फिर अगले साल दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

पांच साल में चार लाख लोगों को स्थायी रोजगार भी दिया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय को उच्चीकृत करने व क्षेत्र में एक कन्या महाविद्यालय खोलने का वादा भी रावत ने किया। जनसंपर्क के दौरान उनसे पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भी मुलाकात की।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें