फॉरेस्ट गार्ड भर्ती: अभ्यर्थियों की बढ़ सकती है मुश्किल, UKSSSC से आया बड़ा अपडेट
नकल प्रभावित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 की मैरिट में शामिल अंतिम नौ युवाओं के दस्तावेज सत्यापन पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रोक लगा दी है। दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था।
नकल प्रभावित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 की मैरिट में शामिल अंतिम नौ युवाओं के दस्तावेज सत्यापन पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग ने मंगलवार 15 नवंबर को इन युवाओं को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था, लेकिन बेरोजगारों की आपत्ति के बाद आयोग ने काउंसलिंग पर रोक लगा दी।
चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयोग इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने जा रहा है, तब तक दस्तावेज सत्यापन पर रोक लगाई गई है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने सोमवार के अंक में ‘नकल केस में बरी युवा नौकरी पाएंगे’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
हिन्दुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर दस्तावेज सत्यापन पर रोक लगाने की मांग की और ज्ञापन के साथ एसआईटी रिपोर्ट भी सौंपी है। पंवार ने कहा कि जांच रिपोर्ट में ब्ल्यू टूथ से नकल करने का स्पष्ट उल्लेख है। कोर्ट में उक्त केस इसलिए खारिज हुआ क्योंकि इसमें सरकार और आयोग पार्टी ही नहीं बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।