कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का डर, जिम कॉर्बेट में बुकिंग निरस्त करा रहे विदेशी पर्यटक
कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट का असर कॉर्बेट की ऑनलाइन होने वाली बुकिंग पर पड़ने लगा है। वायरस के डर से विदेशी पर्यटक रोजाना 10 से 15 बुकिंग निरस्त करा रहे हैं, जबकि दिल्ली व अन्य राज्यों के पर्यटक भी...
कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट का असर कॉर्बेट की ऑनलाइन होने वाली बुकिंग पर पड़ने लगा है। वायरस के डर से विदेशी पर्यटक रोजाना 10 से 15 बुकिंग निरस्त करा रहे हैं, जबकि दिल्ली व अन्य राज्यों के पर्यटक भी कॉर्बेट की बुकिंग को लेकर पसोपेश में हैं। इससे कॉर्बेट के आस-पास के पर्यटन कारोबारियों की परेशान बढ़ने लगी है।
15 नवंबर को कॉर्बेट का ढिकाला खुलते ही पार्क की सैर पर आने वाले पर्यटकों में इजाफा होने लगा। कुछ दिनों पहले परमिट बुकिंग के लिए मारामारी होने लगी थी। कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन की विभिन्न देशों में दस्तक के बाद भारत में मिले संक्रमित लोगों से हड़कंप है। हालांकि अभी तक कॉर्बेट देसी पर्यटकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। लेकिन विदेशी पर्यटकों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
बताया जा रहा है कि रोजाना कॉर्बेट की 10 से 15 बुकिंग कैंसिल हो रही है। ढिकाला खुलने के बाद 18 से अधिक विदेशी पर्यटक कॉर्बेट आए थे। नए वायरस की दस्तक के बाद विदेशी नहीं आ रहे हैं। पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कोरोना को लेकर पार्क में अलर्ट किया गया है। मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन कराया जा रहा है।
होटल और रिजॉर्ट की 25 फीसदी बुकिंग निरस्त
कॉर्बेट होटल और रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि कोरोना के नए वायरस का असर रिजॉर्ट व होटलों की बुकिंग पर पड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 25 फीसदी बुकिंग रद हो गई है। इससे कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। बताया कि विदेशी पर्यटकों के नहीं आने से भी कारोबारी नुकसान झेलने को मजबूर हैं।
दिल्ली से कम आ रहे पर्यटक
रामनगर में दिल्ली के पर्यटकों की भरमार रहती है, लेकिन वायरस के डर से दिल्ली के लोग कम आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि होटलों व रिजॉर्ट में भी दिल्ली के पर्यटक नहीं आने से कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोजाना दिल्ली से पांच सौ से अधिक लोग आते थे, इस वक्त 200 के करीब आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।