देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा आज से, गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे हरी झंडी
राज्य में सस्ती हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत आज से होने जा रही है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत आज से राजधानी देहरादून से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रति...
राज्य में सस्ती हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत आज से होने जा रही है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत आज से राजधानी देहरादून से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रति यात्री किराया महज 1570 रुपए तय किया गया है।
देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 12.20 बजे का समय तय किया गया है। इस रूट पर सेवा के लिए हैरिटेज एविएशन का चयन किया गया है। कंपनी नौ सीटर विमान से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच एक तरफ के सफर में करीब आधा घंटे का समय लगेगा।
नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून-पिथौरागढ़ सेवा के लिए डीजीसीए के साथ ही सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो से सभी मंजूरी मिल गई है। सोमवार से सेवा शुरू हो रही है, जो 24 से नियमित जारी रहेगी। उड़ान सेवा के दूसरे चरण में आने वाले दिनों में पिथौरागढ़- पंतनगर के बीच भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
24 से शुरू होगी नियमित सेवा
देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच विमान सेवा के लिए ट्रायल लैंडिंग सफल रही। औपचारिक तौर पर सोमवार को विमान सेवा शुरू होगी। विमान सेवा दे रही हेरिटेज एविएशन के सीईओ ने कहा है कि 24 अक्तूबर से हवाई सेवा नियमित हो जाएगी। रविवार को नैनीसैनी हवाई पट्टी पर सफल ट्रायल लैंडिंग के बाद हेरिटेज कंपनी के सीईओ रोहित माथुर ने कहा कि इस एयरपोर्ट से नवरात्रों के बाद देहरादून, पंतनगर और दिल्ली के लिए सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि नैनीसैनी एयरपोर्ट से आम जनता के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।