ISBT के पास बनेगा 5 स्टार होटल
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की बैठक में सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। तय किया गया कि हरिद्वार बाईपास से लगती प्राधिकरण की जमीन में फाइव स्टार होटल बनाने के साथ ही कन्वेंशन सेंटर...
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की बैठक में सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। तय किया गया कि हरिद्वार बाईपास से लगती प्राधिकरण की जमीन में फाइव स्टार होटल बनाने के साथ ही कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। एमडीडीए के किसी भी कर्मचारी का शराब, धूम्रपान का सेवन करने से निधन होगा तो परिजनों को उसके इलाज में आए खर्चे का भुगतान नहीं किया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त और एमडीडीए अध्यक्ष रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रस्ताव पास किया गया कि हरिद्वार बाईपास में आईएसबीटी के पास प्राधिकरण की खाली पड़ी 17461.83 वर्ग मीटर जमीन पर फाइव स्टार होटल के साथ ही कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के पास 24.50 एकड़ भूमि को रिडेवलप किए जाने के मामले में एमओयू के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष को नामित किया गया। इसका डिजाइन, डीपीआर आदि प्राधिकरण की ओर से किया जाना है।
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के कार्य प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में किए जाने के लिए बोर्ड ने स्वीकृति दी। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत रिस्पना नदी में धोरण पुल से बाला सुंदरी मंदिर व बिंदाल नदी में हरिद्वार बाइपास पुल से चांचक पुल तक किए जाने वाले कार्यों के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड लागत वहन करेगा। बेहतर कार्य करने वाले एक अधिकारी, कर्मचारी को चेयरमैन ट्राफी के रूप में 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आईएसबीटी आवासीय परियोजना में एमआईजी फ्लैट में 75 हजार और एचआईजी फ्लैट में एक लाख की छूट देने की अंतिम तिथि अब 31 दिसंबर कर दी गई है। बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अनु सचिव वित्त प्रकाश तिवारी, मुख्य नगर नियोजन टी लेप्चा, एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा, एमडीडीए सचिव गिरीश गुणवंत, सचिव एसएल सेमवाल भी मौजूद रहे।
थानो, रानीपोखरी, भाऊवाला फुटहिल क्षेत्र घोषित
एमडीडीए की बोर्ड बैठक में दूनघाटी विकास क्षेत्र महायोजना 2031 के तहत फुटहिल क्षेत्र का निर्धारण किया गया। इसके तहत थानो, भाऊवाला, रानीपोखरी तक का क्षेत्र फुटहिल तय कर दिया गया है। इन इलाकों में अब बिल्डिंग की ऊंचाई मैदानी क्षेत्रों से कम होगी। साडा क्षेत्र के जुड़ने से पहले एमडीडीए क्षेत्र मे फुटहिल क्षेत्र तय कर दिए गए थे। साडा के एमडीडीए में जुड़ने के बाद साडा का पूर्व का क्षेत्र में फुटहिल क्षेत्र तय नहीं थे। इसलिए बोर्ड बैठक में साडा के पहाड़ी वाले क्षेत्र को फुटहिल क्षेत्र तय कर दिया गया है। इसके साथ ही सहसपुर सेक्टर सीमा के बाद शीतला नदी के ऊत्तरी क्षेत्र व लांघा डाकपत्थर का पूर्वी क्षेत्र, भाऊवाला से तिलवाड़ी जाने वाले मार्ग व सुसवा नदी का उत्तरी पूर्वी क्षेत्र, सौंग नदी के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र, थानो-रानीपोखरी मार्ग के बाद पूर्वी क्षेत्र फुटहिल घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि फुटहिल इलाके में भवनों की अधिकतम ऊंचाई 21 मीटर और मैदानी इलाकों में 30 मीटर तक होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।