Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fire broke out in six shops in Bahadrabad

मामूली चिंगारी से भड़की आग, एक के बाद एक छह दुकानें जलकर राख- VIDEO

हरिद्वार के बहादराबाद में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां एक के बाद एक छह दुकानें जलकर राख हो गयी। आग एक टीनशेड में सार्ट सर्किट की मामूली चिंगारी से लगनी शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप ले...

बहादराबाद (हरिद्वार), लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 24 April 2018 06:08 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार के बहादराबाद में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां एक के बाद एक छह दुकानें जलकर राख हो गयी। आग एक टीनशेड में सार्ट सर्किट की मामूली चिंगारी से लगनी शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। 

बहादराबाद बस स्टैंड पर सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी टिनसेड की एक दुकान में लगी आग ने अन्य छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बढ़ती देख अन्य दर्जनों दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के आधे घंटे बाद बाद मौके पर पहुची अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इस बीच सेट पर प्रसारित आग की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी एवं बहादराबाद पुलिस ने दुकानदारों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सीएफओ राजेन्द्र खाती ने आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें