आखिरकार चौथे दिन खुल ही गया ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे,यातायात बंद होने की जानिए क्या थी वजह
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौथे दिन यातायात सामान्य हो पाया। सोमवार सुबह 7 बजे से हाईवे पर वाहन चलने लगे। जिससे यात्रियों को राहत मिली है। बीते चार दिन से दूरी एवं समय बढने से यात्री परेशान...
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौथे दिन यातायात सामान्य हो पाया। सोमवार सुबह 7 बजे से हाईवे पर वाहन चलने लगे। जिससे यात्रियों को राहत मिली है। बीते चार दिन से दूरी एवं समय बढने से यात्री परेशान थे। हालांकि हाईवे पर अभी भी मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। बीते चार दिन से तोताघाटी एवं कौडियाला में श्रीनगर हाईवे मलबा गिरने से बाधित रहा। सोमवार सुबह 7 बजे मार्ग को वाहनों के लिये खोल दिया गया है। लेकिन मलबा गिरने से कई स्थानों पर मार्ग संकरा हो गया है। मलबा पूरी तरह हटाने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। एनएच के सहायक अभियंता एसके द्विवेदी ने बताया कि श्रीनगर हाईवे को सोमवार सुबह वाहनों के लिये खोल दिया गया है।
लेकिन अभी भी हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है। जबकि कुछ स्थान पर अधिक मात्रा में मलबा आने से उसे हटाने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि श्रीनगर मार्ग खुलने से यात्रियों को राहत मिली है। अब श्रीनगर,पौडी,रूद्रप्रयाग,चमोली जाने वाले यात्री सीधे जा पा रहे है। जबकि मार्ग बाधित होने से चालीस किलोमीटर दूरी बढने के साथ डेढ धंटे अधिक समय लग रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।