Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़fake IPS officer phone call chowki incharge police took action

फर्जी आईपीएस ऑफिसर बनकर चौकी प्रभारी को किए तीन फोन कॉल, पुलिस का हुआ ऐक्शन

खुद को आईपीएस अफसर बताकर पांवटा हिमाचल से प्रतिबंधित खनन सामग्री के छह डंपर भिजवाने के लिए चौकी प्रभारी पर दबाव बनाना एक आरोपी को भारी पड़ा। पुलिस ने तथाकथित आईपीएस अफसर को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।

Himanshu Kumar Lall विकासनगर, हिन्दुस्तान, Sat, 14 Oct 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

खुद को आईपीएस अफसर बताकर पांवटा हिमाचल से प्रतिबंधित खनन सामग्री के छह डंपर भिजवाने के लिए चौकी प्रभारी पर दबाव बनाना एक आरोपी को भारी पड़ गया। पुलिस ने तथाकथित आईपीएस अफसर को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर दिया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण सैनी को गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक एक व्यक्ति ने तीन बार फोन किया। फोन पर आरोपी व्यक्ति ने अपने आपको आईपीएस अधिकारी बताया।

कहा कि देहरादून में उसका मकान बन रहा है। जिसके लिए पांच-छह डंपर पांवटा हिमाचल प्रदेश की धुली हुई बजरी चाहिए। जिसके लिए चौकी प्रभारी को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के अनुसार पहले शाम पांच बजे, फिर नौ बजे और उसके बाद ग्यारह बजे फोन पर कहा कि धुली बजरी की व्यवस्था स्वयं करें। अन्यथा कम कीमत पर बजरी भिजवाएं। इस पर पुलिस को फोन करने वाले पर शक हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन की आईडी चेक की तो आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई। जिस पर उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर चौकी कुल्हाल में प्रत्यारोपण कर छल करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशर ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी को लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित कैनाल रोड से गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से पुलिस ने कार बरामद कर कार को सीज कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तारिक अनवर पुत्र जयाउद्दीन निवासी ग्राम फेनारा थाना फेनारा जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल पता शाहीनबाग दिल्ली बताया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि  दिल्ली में गारमेंट और हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय करता है। बताया कि कैनाल रोड स्थित चालांग में अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी है। बताया कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के लिए हिमांचल से आने वाली धुली बजरी की जरूरत थी। बार्डर पर पुलिस की बहुत ज्यादा सख्ती चलते पांवटा हिमाचल से प्रतिबंधित धुली बजरी नहीं आ पा रही है। जिस पर फर्जी आईपीएस बनकर धुली रेत बजरी फ्री में मंगवाने की साजिश रची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें