Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़facebook per friend request bhej kar ladke ko fansaya whatsapp number lekar banai porn video ab kar rahi blackmail

लड़की ने फेसबुक पर युवक से की दोस्ती, व्हाट्सअप नंबर लेकर बनाई अश्लील वीडियो और फिर...

फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती ने युवक का व्हाट्सएप मोबाईल नंबर लेकर उससे वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली। उस...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, बहादराबाद, Sun, 28 March 2021 05:53 PM
share Share
Follow Us on

फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती ने युवक का व्हाट्सएप मोबाईल नंबर लेकर उससे वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली। उस वीडियो क्लिप को वापस भेजकर 11 हजार रुपए ठग लिए गए। जब दोबारा युवती ने हजारों रुपए मांग की तब युवक सिडकुल थाने पहुच गया। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उधर, सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि इस तरह सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने आ चुके है। लोगों को अनजान लोगों की फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की जाती है। रावली महदूद निवासी एक युवक ने कहा कि लगातार वीडियो कॉल आने के बाद रिसीव कर ली। कॉल के दौरान दूसरी तरफ युवती नग्न अवस्था में थी।

कई बार उसके कहने पर शिकायतकर्ता उसकी बातो में आ गया। कुछ देर बाद युवती ने शिकायतकर्ता को वीडियो भेजने के साथ ही धमकी भरे मैसेज भेजे गए। जिसके बाद युवक ने युवती को 11 हजार रुपए गुगल-पे कर दिए गए। इसके बावजूद,युवती ने पांच हजार रुपये की ओर मांग की गई। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें