दून से दिल्ली 85 मिनट में पहुंची पूर्व सैनिक की ‘किडनी, लीवर और आंखे’
देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में ब्रेन डेड पूर्व सैनिक की किडनी, लीवर और आंखों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 85 मिनट के रिकार्ड समय में दिल्ली के आरआर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें दिल्ली में अलग-अलग मरीजों...
देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में ब्रेन डेड पूर्व सैनिक की किडनी, लीवर और आंखों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 85 मिनट के रिकार्ड समय में दिल्ली के आरआर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें दिल्ली में अलग-अलग मरीजों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। गढ़ी कैंट स्थित सेना अस्पताल में ब्रेन डेड पूर्व सैनिक के किडनी, लीवर और आंखों को दिल्ली ले जाने के लिए शुक्रवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। यह दूसरी बार है, जब देहरादून से दिल्ली के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। शुक्रवार दोपहर 11 बजे यह ऑपरेशन शुरू हुआ। सबसे पहले मेडिकल टीम ने ब्रेन डेड पूर्व सैनिक के लीवर, किडनी और आंख को मिलिट्री अस्पताल में निकाला। इन्हें स्पेशल मेडिकल बॉक्स में रखकर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया। ब्रिगेडियर एके सूद के नेतृत्व में जौलीग्रांट से सेना के विशेष विमान से इन्हें इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली ले जाया गया। फिर दिल्ली पुलिस की मदद से अंगों को आरआर अस्प्ताल ले जाकर सफलता पूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। दून से दिल्ली के दो अस्पतालों के बीच की इस दूरी को तय करने में 85 मिनट का वक्त लगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सेना ने इसमें मदद मांगी गई थी। जिसके लिए देहरादून से जौलीग्रांट तक के ग्रीन कॉरिडोर को जीरो जोन में बदल दिया गया।
ट्रैफिक रोका
35 किमी. की दूरी 35 मिनट में
मिलिट्री अस्पताल से जौलीग्रांट के बीच की 35 किमी. की दूरी को प्रत्यारोपित होने वाले मानव अंगों के साथ एंबुलेंस ने 35 मिनट में तय किया। इसके लिए पुलिस और सेना संयुक्त रूप से एंबुलेंस को एस्कॉर्ट करते हुए चल रहे थे। पूरे रूट पर मानव अंग ले जा रही एंबुलेंस के पहुंचने से 10 मिनट पहले ही ट्रैफिक रोक दिया गया था। जीरो जोन के चलते मानव अंग ले जा रही एंबुलेंस के सामने कोई व्यवधान नहीं आया।
यह रहा रूट
ग्रीन कॉरिडोर में शामिल रूट
देहरादून से जौलीग्रांट तक ग्रीन कॉरिडोर का रूट मिलिट्री अस्पताल से राजभवन होते हुए न्यू कैंट रोड, दिलाराम चौक, सर्वे चौक, नेहरू कॉलोनी, पुलिया नंबर छह से रायपुर होते हुए थानो रोड से जौलीग्रांट का बनाया गया था। जौलीग्रांट से सेना के विशेष विमान ने 40 मिनट में दिल्ली की दूरी तय की। दिल्ली एयरपोर्ट से आरआर अस्पताल पहुंचने में 10 मिनट का समय लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।