Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़electric ac bus service start from dehradun isbt to airport cm dhami read time table

देहरादून ISBT से एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा शुरू, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी; पढ़ें पूरा टाइम टेबल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि स्मार्ट बसों से सफर सुगम और सस्ता होगा। जल्द 15 और बसों को शामिल किया जाएगा।

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनFri, 29 July 2022 11:12 AM
share Share

सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक एसी बसें दून को क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी बनाने के सपना साकार करने में सहायक होंगी। स्मार्ट सिटी के बेड़े में अब तक ऐसी 15 बसें शामिल हो चुकी हैं। 15 और बसें जल्द इससे जुड़ेंगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बसों से न केवल सफर सुगम और सस्ता होगा, बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। गुरुवार को सीएम ने रेंजर्स ग्राउंड से एयरपोर्ट रूट की पांच इलेक्ट्रिक एसी बसें पूजा-अर्चना के बाद रवाना कीं। वे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संग बस में बैठे। 

सीएम ने कहा, स्मार्ट सिटी के कामों से लोगों को परेशानी हुई है। बरसात में लोगों की समस्याएं और बढ़ी। चुनाव के कारण काम में देरी हुई, मगर हम शहर को स्मार्ट बनाने को संकल्पित हैं। इलेक्ट्रिक बसें ईकोलॉजी-ईकोनॉमी में संतुलन बनाने में कारगर होंगी। सीएम बोले, हम उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ही काम कर रहे हैं। बकौल धामी, इस बार 29 लाख श्रद्धालु चारधाम आए, यह रिकॉर्ड है। 

इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास और सविता कपूर, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीएम एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका, नगर आयुक्त मनुज गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, रतन सिंह चौहान, अनिल डबराल, विशाल गुप्ता, पूनम शर्मा, सतीश कश्यप मौजूद रहे।

इलेक्ट्रिक बसों की समय सारिणी

आईएसबीटी और पैसेफिक गोल्फ से एयरपोर्ट के लिए

आईएसबीटी से रवानगी: सुबह छह बजे, सुबह 7:20 एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रवानगी: सुबह सात बजे, सुबह 8:20 एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 9:30 बजे, सुबह 11:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 10: 45 बजे, 12:30 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से दोपहर 1:45 बजे, अपराह्न 3:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से अपराह्न 3:25 बजे, शाम 5:10 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से तड़के 3:45 बजे, सुबह 5:15 बजे एयरपोर्ट

एयरपोर्ट से आईएसबीटी और पैसेफिक गोल्फ के लिए

एयरपोर्ट से सुबह 7:45 बजे, 9:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10:45 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे, एक बजे आईएसबीटी पहुंचेगी
एयरपोर्ट से दोपहर 12:40 बजे, 2:10 बजे आईएसबीटी
एयरपोर्ट से दोपहर 1:40 बजे, 3:25 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से अपराह्न 3:30 बजे, 5:15 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से शाम 5:45 चलेगी, 7:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से शाम सात बजे, 8:30 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी

इलेक्ट्रिक एसी बसों के स्टॉपेज

आईएसबीटी से एयरपोर्ट: आईएसबीटी, कारगी चौक, विधानसभा रिस्पना पुल, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रॉसिंग, एयरपोर्ट।
एयरपोर्ट से पैसेफिक गोल्फ: एयरपोर्ट, डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा रिस्पना पुल, आराघर चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें