Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़eight month old baby stolen from Haridwar railway station beggar woman alighted from train and took it away

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आठ महीने का बच्चा चोरी, लेकर चली गई ट्रेन से उतरी भिखारिन

जीआरपी ने हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक मासूम की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 11 Aug 2024 03:07 PM
share Share

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सो रहे वाराणसी के परिवार का आठ माह का बच्चा चोरी हो गया। जीआरपी ने बच्चे की तलाश में हरिद्वार से ऋषिकेश तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।

मूलरूप से गांव गौरीशंकर रीकेबीपुर, थाना नेबढ़िया, जिला जौनपुर निवासी सुरेश पुत्र राजकुमार का परिवार आठ अगस्त को रेलवे स्टेशन पर उतरा। प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरेश अपनी पत्नी लक्ष्मीना और पांच बच्चों के साथ सोया हुआ था। अगले दिन सुबह देखा कि पत्नी के बगल में सोया आठ माह का बेटा वीरू गायब है। शोर मचाने पर जीआरपी के जवान पहुंच गए। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऋषिकेश जा रही हावड़ा एक्सप्रेस जब पांच मिनट के लिए स्टेशन पर रुकी थी, तब ट्रेन से एक भिखारिन नीचे उतरी थी और बच्चे को गोद में लेकर चली गई।

जीआरपी ने हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक मासूम की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

यह भी जानिए: हाईवे खोलने में लापरवाही पर मुकदमा
कमेड़ा में 14 घंटे तक बंद रहे बदरीनाथ हाईवे को खोलने में लापरवाही के आरोप में प्रशासन ने एनएचआईडीसीएल के नंदप्रयाग कैंप कार्यालय के अधिकारियों पर कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज कराया है। कमेड़ा में शुक्रवार रात दस बजे हाईवे बाधित हो गया था। इस दौरान सेना की दो एंबुलेंस, दो अन्य आपातकालीन वाहन और कुछ निजी वाहनों में कई मरीजों के अलावा सैकड़ों वाहन फंसे रहे। लोगों ने बताया कि रात में ही सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए मशीन नहीं भेजी। पुलिस को दी तहरीर में गौचर के पटवारी नीरज पुरोहित ने बताया कि एनएचआईडीसीएल की लापरवाही से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। उन्होंने बताया कि एसडीएम के निर्देश के बावजूद कमेड़ा में पोकलैंड मशीन तैनात नहीं की गई। वहीं, एनएचआईडीसीएल के डीजीएम सुशील वर्मा ने बताया कि जेसीबी मशीन में कुछ खराबी आ गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें