कोरोनाकाल में स्कूली बच्चों के लिए घर पर ही समर कैंप, जानिए कौन-कौन से हुनरों की सीख सकते हैं बारीकियां
कोरेाना महामारी की वजह से इस साल समर कैंप में मौजमस्ती से चूके नन्हे छात्रों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। कक्षा चार से आठवीं तक के छात्रों को शिक्षक और अभिभावक मिलकर घर में समर कैंप का अनुभव...
कोरेाना महामारी की वजह से इस साल समर कैंप में मौजमस्ती से चूके नन्हे छात्रों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। कक्षा चार से आठवीं तक के छात्रों को शिक्षक और अभिभावक मिलकर घर में समर कैंप का अनुभव कराएंगे। छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए एससीईआरटी ने नया प्रोजेक्ट ‘समर कैंप 2021-घर पर कैंप का आनंद’ लॉन्च किया है। तीस जून तक चलने वाले इस कैंप के लिए एससीईआरटी ने कई रोचक गतिविधियां बनाई हैं। शिक्षकों को यह बुक अभिभावकों को मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों को इन गतिविधियों से जोड़ेंगे। निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी का कहना है कि कोरोना की वजह शैक्षिक माहौल प्रभावित हुआ है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों को नया सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। शिक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वो इस प्रोजेक्ट को अभिभावकों तक पहुंचाने के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहने का प्रयास भी करें। साथ ही समय समय पर एससीईआरटी को भी छात्रों की गतिविधियों की रिपोर्ट देते रहेंगे।
एससीईआरटी ने लॉन्च किया नया प्रोजेक्ट
कहानी पढ़ें-सुनें और लिखें: छात्र अपनी पाठ्य पुस्तक की मनपसंद कहानी पढ़कर परिवार के लोगों को सुनाएंगे। माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी से कहानी सुनकर उसे लिखेंगे। साथ ही, छात्र अपनी कल्पना से ‘मेरी रचना’ नाम से कहानी भी लिखेंगे।
घर पर सीखें व्यंजन बनाना: स्कूली छात्र अभिभावकों से घर पर कोई डिश बनाना सीखेंगे। इसकी विधि भी लिखकर रखेंगे। शिक्षक को व्हाट्सऐप पर शेयर भी करेंगे। इसके अलावा बेकार वस्तुओं से नए चीजें बनाने का प्रयास भी करेंगे।
कला संस्कृति को जानेंगे: छात्र बोली-भाषा के लोकगीत सीखना और सुनाना, पांरपरिक चित्रकारी, वाद्ययंत्र बजाना और लोकनृत्य जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां सीखने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही छात्रों के लिए कई और गतिविधियां भी शामिल की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।