अतिथि शिक्षकों की परेशानी होगी दूर, टीचरों को समायोजित कर दूसरे स्कूलों में मिलेगा मौका
परमानेंट शिक्षक की नियुक्ति की वजह से हटाए जा रहे अतिथि शिक्षकों को दूसरे स्कूल में नियुक्ति का मौका मिलेगा। ऐसे अतिथि शिक्षकों को स्थानीय जिले में पद रिक्त न होने पर विकल्प के आधार पर पूरे मंडल में...
परमानेंट शिक्षक की नियुक्ति की वजह से हटाए जा रहे अतिथि शिक्षकों को दूसरे स्कूल में नियुक्ति का मौका मिलेगा। ऐसे अतिथि शिक्षकों को स्थानीय जिले में पद रिक्त न होने पर विकल्प के आधार पर पूरे मंडल में किसी भी जिले में नियुक्ति दी जा सकती है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने दोनों मंडलीय अपर निदेशकों को कार्रवाई शुरू करने के आदेश दे दिए है। मालूम हो कि हाल में शिक्षा विभाग ने 600 से ज्यादा एलटी शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर प्रमोशन किया है।
प्रोन्नत प्रवक्ताओं की पोस्टिंग की वजह से इतने ही अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इन अतिथि शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों के रिक्त पदों पर अस्थायी व्यवस्था के तहत नियुक्त किया गया है। नियमानुसार परमानेंट शिक्षक के नियुक्त होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वत: समाप्त हो जानी है।
पर, सरकार ने अतिथि शिक्षकों को एक अवसर दिया है।शिक्षा निदेशक के अनुसार, स्थायी शिक्षक की नियुक्ति से प्रभावित होने वाले अतिथि शिक्षक को पहले तो उसी जिले में रिक्त पद में समायोजन का मौका दिया जाएगा।
पद रिक्त न होने पर मंडलीय अपर निदेशक अतिथि शिक्षक से उनके मंडल के दूसरे जिलों में रिक्त पदों के लिए विकल्प लेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार समायोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।