CBSE के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, जानें डेट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के बाद उत्तराखंड ने भी तैयारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार इस साल उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा अप्रैल आखिर या मई शुरूआत में होने की संभावना...
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के बाद उत्तराखंड ने भी तैयारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार इस साल उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा अप्रैल आखिर या मई शुरूआत में होने की संभावना है। परीक्षा कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में होगा। पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू हो गईं थीं।
परिषद के सभापति शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि जल्द बैठक का आयोजन किया जाएगा। कोशिश की जा रही जल्द से जल्द बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया जाए। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग भी सीबीएसई के कार्यक्रम के आसपास ही परीक्षाओं को रखना चाहता है। अप्रैल के दौरान प्रेक्टिकल परीक्षाएं कराने के बाद अप्रैल आखिर या फिर मई शुरूआत में परीक्षाएं कराने पर विचार हो रहा है।
डीबीटी से मिलेगा किताब- यूनिफार्म का पैसा
सरकारी स्कूलों के छात्रों को डीबीटी के बजाए खुद किताब मुहैया कराने के फैसले को सरकार पलटने जा रही है। इस साल भी सरकार डीबीटी के जरिए ही किताब और यूनिफार्म का धन छात्रों के खाते में जमा कराएगी। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है।संपर्क करने पर शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम ने बताया कि डीबीटी को दोबारा लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अब इस पर केवल सीएम को अनुमोदन लेना ही बाकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।