Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़E rickshaw operators burn E rickshaw to register protest against route plan in dehradun

तय रूट के विरोध में फूंक डाला ई-रिक्शा, देखें VIDEO

शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा संचालित करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे रिक्शा चालकों ने सोमवार को अपने रिक्शे को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी ई-रिक्शा...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 3 Feb 2020 04:07 PM
share Share


शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा संचालित करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे रिक्शा चालकों ने सोमवार को अपने रिक्शे को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी ई-रिक्शा चालकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह ऐसे ही अपने रिक्शे में आग लगाने के साथ ही खुद भी आत्मदाह कर लेंगे। देवभूमि ई-रिक्शा वैलफेयर सोसाइटी के बैनर तले परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। वहीं ई-रिक्शे में आग की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने रिक्शे की आग को बुझाया। प्रदर्शन करने वालों में सोसाइटी के प्रधान रविंद्र त्यागी, जिला अध्यक्ष मारूफ राव, उपाध्यक्ष भुवनेश चंद्र, सत्यवीर आर्य, संतोष कुमार समेत सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।

 

छह माह से आंदोलनरत हैं ई-रिक्शा चालक
मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा संचालित करने की मांग को लेकर पिछले छह महीने से ई-रिक्शा चालक आंदोलन कर रहे हैं। रिक्शा चालकों ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा करने का काम कर रही है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक समस्या पैदा होने लगी है। जिसके चलते वह बैंक के लोन की किस्त भी नहीं चुका पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें