Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dwarahaat mla mahesh negi rape allegation police team visited mla house rape allegations ministers uttarakhand

विधायक दुष्कर्म प्रकरण: विधायक महेश नेगी के घर जांच काे पहुंची पुलिस टीम 

दुष्कर्म के आरोपों से घिरे विधायक महेश नेगी प्रकरण की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। रविवार को देहरादून से द्वाराहाट पहुंची पुलिस टीम ने विधायक नेगी के घर से कई साक्ष्य जुटाये। विधायक आवास में जांच टीम...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, द्वाराहाट देहरादून, Mon, 9 Nov 2020 01:12 PM
share Share
Follow Us on

दुष्कर्म के आरोपों से घिरे विधायक महेश नेगी प्रकरण की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। रविवार को देहरादून से द्वाराहाट पहुंची पुलिस टीम ने विधायक नेगी के घर से कई साक्ष्य जुटाये। विधायक आवास में जांच टीम के साथ पीड़िता भी मौजूद रही। इससे पूर्व भी विवेचक मसूरी, दिल्ली, विधायक हॉस्टल आदि स्थानों में जांच के लिए जा चुकी है। 

रविवार शाम तीन बजे जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आशा पंचम पीड़िता को लेकर द्वाराहाट थाने पहुंचीं। उसके बाद वह विधायक के घर पहुंचे। जांच टीम आधे घंटे तक विधायक के घर पर रुकी। द्वाराहाट पहुंचे पीड़तिा के वकील एसपी सिंह ने कहा कि पीड़तिा के साथ विधायक जिन-जिन स्थानों में गये हैं। जांच टीम वहां जाकर रिकार्ड खंगाल रही है। 

इससे पूर्व नैनीताल क्लब में कमरा नम्बर 24, हल्द्वानी में कृष्ण कुमार भाकुनी के फार्म हाउस आदि स्थानों में भी जांच के लिये साक्ष्य जुटाये गये हैं। अब अल्मोड़ा के बिनसर स्थित क्लब महेंद्रा आदि स्थानों में भी साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया जारी है। जांच अधिकारी आशा पंचम ने कहा कि मामले में जांच जारी है। देहरादून के पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम नैनीताल गई है। वहां से कुछ साक्ष्य मिले हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

घर पर जांच टीम विधायक भ्रमण पर 
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण में रविवार को जांच टीम उनके घर पहुंची। जांच टीम ने परिवार से अन्य सदस्यों से मुलाकात कर कई साक्ष्य जुटाये। लेकिन जांच टीम को विधायक महेश नेगी घर पर नहीं मिले। इस दौरान विधायक चौखुटिया में भनोटिया-कुनीगाड़ सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें