Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dwarahaat mla mahesh negi facing rape allegations woman did not produce in women commission pauri police starts investigation

विधायक दुष्कर्म प्रकरण: चौथी बार आयोग में पेश नहीं हुई महिला, पुलिस ने शुरू की जांच 

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण की पौड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईजी गढ़वाल ने उक्त प्रकरण की जांच देहरादून पुलिस से हटाकर पौड़ी पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए थे।  उक्त प्रकरण की...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, पौड़ी देहरादून , Sun, 29 Nov 2020 10:46 AM
share Share
Follow Us on

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण की पौड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईजी गढ़वाल ने उक्त प्रकरण की जांच देहरादून पुलिस से हटाकर पौड़ी पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए थे। 

उक्त प्रकरण की जांच अब श्रीनगर महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी कर रही हैं। पौड़ी पुलिस का कहना है कि प्रकरण से संबंधित हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

जल्द विवेचना पूरी कर ली जाएगी। द्वारहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण संबंधी सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को उपलब्ध हो गए हैं। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि विधायक प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को मिल गए हैं। दस्तावेजों के आधार पर विवेचना शुरू कर दी गई है।

चौथी बार भी आयोग में पेश नहीं हुई महिला   
देहरादून।
द्वाराहाट विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाने के मामले में चौथी बार भी आयोग में पेश नहीं हुई। इसी साल सितंबर माह में आयोग के निर्देश पर पुलिस ने महिला को समन भेजकर 19 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था।

लेकिन महिला के पेश न होने पर आयोग ने दोबारा समन भेजकर 27 सितंबर को पक्ष रखने के निर्देश दिए थे। बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि महिला के पेश न होने पर आयोग ने दोबारा 10 नवंबर को पेश होने के लिए पुलिस के जरिए समन भेजा था।  फिर 28 नवंबर की तिथि दी थी। लेकिन महिला पेश नहीं हुई। महिला की ओर से जवाब मिलने के बाद अब आयोग आदेश जारी करेगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें