विधायक दुष्कर्म प्रकरण: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड करेगा मामले की जांच, वकील ने कहा-सीबीआई जांच को हाईकोर्ट जाएंगे
विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले की विवेचना नेहरू कालोनी थाने से हटाकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन...
विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले की विवेचना नेहरू कालोनी थाने से हटाकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड (एसआईएस) को दे दी है। एसीजेएम पंचम कोर्ट के आदेश पर विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सोमवार को जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने केस दर्ज कराने वाली महिला को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। महिला ने एक-दो दिन में आने को कहा है। उधर, डीआईजी ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से साक्ष्य जुटा रही है। कोई भी ऐसी बात या साक्ष्य, जो दोनों पक्ष पुलिस को दे रहे हैं, उन्हें भी जांच में शामिल किया जा रहा है।
मामले की सीबीआई जांच को हाईकोर्ट जाएंगे : सिंह
महिला के वकील एसपी सिंह ने बताया, सोमवार को विवेचक व एजेंसी बदलने के लिए डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीती 14 अगस्त को महिला को घर से क्वारंटाइन का फार्म भरने के बहाने बुलाया था व नेहरू कॉलोनी चौकी ले जाकर समझौते का दबाव बनाया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एक-दो दिन में हाईकोर्ट जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।