Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dwarahaat mla mahesh negi facing rape allegation woman statement would be recorded in court woman medical done into rape case uttarakhand

विधायक दुष्कर्म प्रकरण: महिला के बयान कोर्ट में होंगे दर्ज,मेडिकल भी हो चुका

विधायक महेश नेगी प्रकरण में पुलिस जल्द महिला के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। इसके लिए बुधवार को विवेचक ने महिला से संपर्क कर बयान दर्ज कराने के लिए आने को कहा है। वहीं, विवेचक ने...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 17 Sep 2020 12:04 PM
share Share
Follow Us on

विधायक महेश नेगी प्रकरण में पुलिस जल्द महिला के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। इसके लिए बुधवार को विवेचक ने महिला से संपर्क कर बयान दर्ज कराने के लिए आने को कहा है।

वहीं, विवेचक ने अस्पताल प्रबंधन से महिला की मेडिकल रिपोर्ट हासिल की है। नेहरू कालोनी थाने में विधायक महेश नेगी पर उन्हीं की क्षेत्र की महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने विधायक की पत्नी पर भी आरोप लगाए हैं। 

इस मुकदमे की विवेचना कर रहीं एसआईएस शाखा में तैनात आशा पंचम ने बुधवार को गांधी शताब्दी अस्पताल प्रबंधन से महिला की मेडिकल रिपोर्ट हासिल की है।

पुलिस की मौजूदगी में महिला का अस्पताल में मेडिकल कराया गया था। साथ ही उन्होंने महिला से संपर्क कर धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए आने को कहा है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मुकदमे की विवेचना चल रही है। विवेचक मुकदमों से संबंधित बयान लेने के साथ ही साक्ष्य जुटा रहे हैं।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें