Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dulhe dulhan saat phere heavy police force deployed before and after wedding

दूल्हे-दुल्हन ने संगीनों के साये में लिए 7 फेरे, शादी से पहले-बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात

विवाह प्रमाणपत्र जारी होने के बाद दोनों को फिर पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया। नानकमत्ता थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के 24 वर्षीय युवक और 21 वर्षीय युवती का प्रेम प्रंसग चल रहा था।

सितारगंज, हिन्दुस्तान Sat, 20 July 2024 07:33 PM
share Share

आपने शादियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन उत्तराखंड के इस शहर में एक ऐसी शादी हुई जिसमें पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। दूल्हे और दुल्हन पक्ष से भी कोई मौजूद नहीं था। आखिरकार कड़ी सुरक्षा के बीच शादी संपन्न हो गई।

प्रेमी युगल का विवाह शुक्रवार को विशेष विवाह अधिकारी (एसडीएम) के न्यायालय में कराया गया। दोनों पक्षों के परिजनों की सहमति नहीं होने के कारण न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। यहां दोनों पक्षों के परिजन भी परिसर में मौजूद थे।

विवाह प्रमाणपत्र जारी होने के बाद दोनों को फिर पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया। नानकमत्ता थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के 24 वर्षीय युवक और 21 वर्षीय युवती का प्रेम प्रंसग चल रहा था। दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।

दोनों की ओर से अधिवक्ता के माध्यम से 11 जून को विशेष विवाह अधिनियम के तहत विशेष विवाह अधिकारी एसडीएम रविंद्र सिंह जुवांठा की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। न्यायालय की ओर से दोनों पक्षों के परिजनों को समन जारी किए गए। इस पर युवती के पिता की ओर से आपत्ति दर्ज की गई थी।

शुक्रवार को सुबह से ही न्यायालय परिसर में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसएसआई कविंद्र शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। महिला पुलिस भी तैनात रही। खुफिया विभाग से लेकर प्रशासनिक महकमा नजर रखे हुए था। इस दौरान युवक-युवती के परिजन व अन्य लोग भी न्यायालय परिसर के बाहर मौजूद थे। कुछ अन्य संगठनों के लोग भी परिसर में इकट्ठे हो गए। पुलिस ने सभी पक्षों को वार्ता कर समझाया।

दोपहर बाद नानकमत्ता पुलिस ने दोनों को न्यायालय में सुरक्षित पहुंचाया। यहां अधिवक्ताओं के समक्ष सुनवाई हुई। युवक-युवती दोनों बालिग हैं। अदालत ने युवती के पिता की आपत्ति पर सुनवाई कर खारिज कर दी। इसके बाद विवाह का प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया गया। बाद में पुलिस दोनों को सुरक्षित ले गयी।

17 जुलाई को पुलिस ने पकड़ा था दोनों को 
बताया जाता है कि 17 जुलाई को गश्त के दौरान पचपेड़ा भट्ठे के पास नानकमत्ता पुलिस ने दोनों को पकड़ा था। दोनों ने प्रेम प्रंसग व शादी के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाने की जानकारी दी थी। नानकमत्ता एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि विशेष विवाह अधिकारी के यहां दोनों की शादी प्रक्रिया पूरी हो गई है।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें