Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dulhan ki doli nahi uthegi dulhe ko bhi karna hoga intezar shaadi shubh lagan 4 mahine tak nahi

दुल्हन की नहीं उठेगी डोली-दूल्हे को भी करना होगा लंबा इंतजार, शादी के लिए 4 महीने तक नहीं कोई शुभ लग्न

इनके अस्त होने के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकता है।  दोनों ग्रह उदय होने के बाद 9 जुलाई में पहला, 11 में दूसरा, 12 में तीसरा, 13 में चौथा और 14 में पांचवा मुहूर्त बीत चुका है।

Himanshu Kumar Lall लक्सर, हिन्दुस्तान, Mon, 15 July 2024 12:03 PM
share Share

इस महीने सोमवार को शादी विवाह की अंतिम दावत होने वाली है। दुल्हन की अब घर से डोली नहीं उठेगी। घोड़ी पर चढ़ने के लिए दूल्हे को भी इंतजार करना पड़ेगा। शादी के लिए चार महीनों तक शुभ लग्न नहीं होने की वजह से शादी नहीं हो सकेगी।

इसके बाद 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लग रहा है। मान्यता है कि चातुर्मास में देवताओं के सोए रहने से कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सीजन दोबारा शुरू होगा।

हिंदुओं में सभी मंगल कार्य ग्रह और नक्षत्र की चाल की गणना के मुताबिक मुहूर्त निकालकर किए जाते हैं। खासकर शादी विवाह तो बिना शुभ लग्न के होते ही नहीं हैं। इस बार मई, जून में गुरु और शुक्र ग्रह अस्त चल रहे थे।

इनके अस्त होने के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकता है।  दोनों ग्रह उदय होने के बाद 9 जुलाई में पहला, 11 में दूसरा, 12 में तीसरा, 13 में चौथा और 14 में पांचवा मुहूर्त बीत चुका है। अब आज 15 जुलाई का सिर्फ एक लग्न बाकी हैं।

साईं मंदिर के पुजारी अवनीश शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। देवशयनी एकादशी से त्रिलोकी भगवान विष्णु क्षीरसागर में जाकर सो जाते हैं।

नवंबर और दिसंबर में हैं शादी के 10-10 लग्न
लक्सर के ज्योतिषी पंडित संदीप भारद्वाज ने बताया कि अब नवंबर और दिसंबर में शादियों के लग्न हैं। नवंबर में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 तारीख और दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 तारीख में विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं। 15 जुलाई के बाद तभी शादी विवाह होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख