लॉकडाउन के समय से बंद ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ में सोमवार से बनेंगे,आवेदन के अगले दिन होगा टेस्ट
लॉकडाउन के समय से आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद है। इसे सोमवार से शुरू किया जा रहा है। नई व्यवस्था के मुताबिक सोमवार से केवल स्थायी लाइसेंस ही बनेंगे। लर्निंग लाइसेंस पर रोक...
लॉकडाउन के समय से आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद है। इसे सोमवार से शुरू किया जा रहा है। नई व्यवस्था के मुताबिक सोमवार से केवल स्थायी लाइसेंस ही बनेंगे। लर्निंग लाइसेंस पर रोक रहेगी।
आरटीओ दफ्तर के अधिकारीयों की बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि आगामी सोमवार से केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।
नियम के मुताबिक एक दिन पहले आवेदन देना होगा। आवेदन देने के अगले दिन झाझरा में टेस्ट होगा। नए नियम के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस अभी नहीं बनाए जाएंगे।
जिन लोगों की फरवरी के महीने में लाइसेंस की तिथि खत्म हो रही थी। उनके लिए सरकार पहले से ही 30 सितबर तक का समय दे चुकी है।
इसलिए आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है कि लोग 30 सितबर से पहले लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दें। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आरटीओ दिनेश पठनोई ने बताया कि लाइसेंस के काम को लेकर विभाग में सभी कर्मचारी मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस में काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।