Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dp yadav acquitted in mla mahendra bhati murder case 1992

विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड में डीपी यादव बरी, 30 सालों तक चले केस में जानें क्या रहा खास

नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव को विधायक महेन्द्र भाटी हत्याकांड में बरी कर दिया। हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के 2015 के फैसले को पलटते हुए...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता। नैनीताल , Wed, 10 Nov 2021 11:50 AM
share Share

नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव को विधायक महेन्द्र भाटी हत्याकांड में बरी कर दिया। हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के 2015 के फैसले को पलटते हुए यादव को बरी किया है. सीबीआई कोर्ट ने छह साल पहले यादव को दादरी के विधायक रहे महेंद्र भाटी की हत्या के केस में दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

इस मामले में नैनीताल स्थित हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी।. हाईकोर्ट के फैसले से यादव को बड़ी राहत मिल गई है। 13 सितंबर 1992 को दादरी में विधायक महेंद्र भाटी की हत्या हुई थी। जिसमें पूर्व सांसद डीपी यादव समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और इस साल कोर्ट से डीपी यादव को कई बार बेल भी मिल चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें