‘हरिद्वार से देहरादून’ तक ‘डबल रेल ट्रैक’ बनेगा
हरिद्वार से देहरादून तक रेलवे का डबल लेन ट्रैक बनेगा। केंद्र ने दो माह के भीतर राज्य सरकार से इसकी डीपीआर मांगी है। उधर, हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर ज्वालापुर और मोतीचूर रेलवे स्टेशन को डेवलप किया...
हरिद्वार से देहरादून तक रेलवे का डबल लेन ट्रैक बनेगा। केंद्र ने दो माह के भीतर राज्य सरकार से इसकी डीपीआर मांगी है। उधर, हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर ज्वालापुर और मोतीचूर रेलवे स्टेशन को डेवलप किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से कई मुद्दों पर वार्ता हुई। हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर हरिद्वार रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने ज्वालापुर और मोतीचूर रेलवे स्टेशन को भी विकसित करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल इस प्रस्ताव को स्वीकारा और मंत्रालय के अफसरों को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने तत्काल यह प्रस्ताव मांगा है। त्रिवेंद्र ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार से देहरादून तक डबल लेन ट्रैक बनाने पर सैंद्धातिक सहमति दी है और दो माह के भीतर डीपीआर मांगी है।
राजाजी पार्क के भीतर डबल ट्रैक बनाना मुश्किल
राजाजी पार्क के भीतर रेलवे का डबल लेन ट्रैक बनना काफी मुश्किल है। रेलवे की लाइन पार्क से लगभग 18 किमी तक गुजरती है। वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र होने से पार्क के भीतर ट्रेन की अधिकतम गति 40 किमी ही रखनी पड़ती है। हरिद्वार से देहरादून तक यदि डबल लेन ट्रैक बनता है तो पहले वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से भी एनओसी लेनी पड़ेगी। यह आसानी से मिलना संभव नहीं दिखाई देता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।