Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Do free course from Uttarakhand open university students will get free admission in these courses

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से करें फ्री कोर्स, इन कोर्सों में छात्रों को जानिए कैस मिलेगा निशुल्क एडमिशन

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University- UOU) में ऑनलाइन माइक्रो फाइनेंस और वेब टेक्नोलॉजी कोर्स पढ़ाया जाएगा। दोनों पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल के माध्यम से फ्री संचालित किए जाएंगे। 

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी। सुमित जोशी, Mon, 2 Jan 2023 01:49 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University- UOU) में ऑनलाइन माइक्रो फाइनेंस और वेब टेक्नोलॉजी कोर्स पढ़ाया जाएगा। दोनों पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल के माध्यम से फ्री संचालित किए जाएंगे। यूओयू को दोनों पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।

विवि के प्राध्यापक वीडियो सामग्री और स्टडी कंटेंट तैयार करने में जुटे हुए हैं। जनवरी अंतिम हफ्ते तक वेब टेक्नोलॉजी और जुलाई से माइक्रो फाइनेंस में पंजीकरण शुरू हो सकते हैं। विवि प्राध्यापकों के अनुसार स्वयं पोर्टल से संचालित होने वाले दोनों नए पाठ्यक्रम 4-4 क्रेडिट के होंगे।

इनकी समयावधि 12 से 14 हफ्ते यानी लगभग तीन महीने होगी। वेब टेक्नोलॉजी और माइक्रो फाइनेंस कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय के स्वयं पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। वीडियो लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर पाएंगे। इसमें अलग-अलग खंडों के अनुसार विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार लेक्चर होंगे। जसमें वेब टेक्नोलॉजी और माइक्रो फाइनेंस की बारीकियां बताई जाएंगे।

एनटीए के माध्यम से होगी परीक्षा: वेब टेक्नोलॉजी और माइक्रो फाइनेंस कोर्स की पढ़ाई स्वयं पोर्टल के माध्यम से नि:शुल्क होगी, लेकिन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को एक हजार रुपये फीस देनी होगी। परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से ऑनलाइन कराई जाएगी। साथ ही अंक पत्र भी जारी किया जाएगा। यूओयू प्राध्यापकों के अनुसार एनटीए का अंक पत्र मान्य है।

यूजी, पीजी के विद्यार्थी भी कर सकेंगे कोर्स 
माइक्रो फाइनेंस और वेब टेक्नोलॉजी कौशलपरक कोर्स हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (यूजी) में दाखिला लेने वाले छात्र इनका चयन कौशल पाठ्यक्रम में कर सकेंगे। साथ ही यूजी व पीजी की परंपरागत और प्रोफेशनल पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी इन कोर्सों को कर सकते हैं। 

रोजगार की संभावनाएं
एमबीपीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. उषा पंत जोशी का कहना है कि देश में छोटे कर्ज का चलन बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने, छोटे स्वरोजगार के लिए लोग छोटा कर्ज ले रहे हैं। ऐसे में कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना विस्तार कर रही हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में युवाओं लिए रोजगार की संभावनाएं काफी हैं। इधर, यूओयू में कम्प्यूटर विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र पांडे ने बताया कि वर्तमान में हर काम इंटरनेट आधारित हो गया है।

विवि एनईपी के तहत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में जोर दे रहा है। स्वयं पोर्टल के माध्यम से संचालन के लिए दो नए कोर्सों को मंजूरी मिली है। जल्द इनको लांच किया जाएगा 
प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति, यूओयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें