देहरादून से कोलकाता,अहमदाबाद के लिए अब सीधी उड़ान
देहरादून एयरपोर्ट से अब सीधे कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज के लिए पर्यटक सीधे हवाई उड़ान भर सकेंगे। यही नहीं मुंबई और लखनऊ के लिए अतिरिक्त हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटकों को लाभ मिलेगा। उन्हें फ्लाइट...
देहरादून एयरपोर्ट से अब सीधे कोलकाता, अहमदाबाद और प्रयागराज के लिए पर्यटक सीधे हवाई उड़ान भर सकेंगे। यही नहीं मुंबई और लखनऊ के लिए अतिरिक्त हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटकों को लाभ मिलेगा। उन्हें फ्लाइट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट ने हवाई सेवाओं का विस्तार कर पर्यटकों को सौगात दी है। नई सेवा 29 मार्च से प्रभावी होगी। देहरादून से कोलकाता, अहमदाबाद, प्रयागराज के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा होगी। खास बात यह है कि देहरादून एयरपोर्ट से 78 सीट वाले एटीआर श्रेणी के विमान उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि एक नई एयरलाइंस विस्तारा के साथ भी करार हुआ है।
विस्तारा दिल्ली-दून-दिल्ली रुट पर हवाई सेवा शुरू करेगी। इस विस्तार से हवाई सेवा 22 से बढ़कर 28 हो जाएंगी। इसका सीधा लाभ राज्य में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों में अप्रत्याशित वृद्धि से मिलेगा। निदेशक ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पवन हंस देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर के बीच हवाई सेवा मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू करेगी। इससे चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा। बताया कि पिछले दो तीन साल में उड़ानों की संख्या में दो गुना से अधिक वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल तैयार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।