Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Direct flight to Jammu Amritsar and Jaipur from Dehradun will start from 20th January

देहरादून: जम्मू, अमृतसर और जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा 20 से

जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से 20 जनवरी से तीन नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। जिसके बाद देहरादून हवाई सेवाओं के जरिए जम्मू, अमृतसर और जयपुर से जुड़ जाएगा। इन सेवाओं का किराया जल्द तय...

हमारे संवाददाता डोईवालाWed, 9 Jan 2019 08:25 PM
share Share

जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से 20 जनवरी से तीन नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। जिसके बाद देहरादून हवाई सेवाओं के जरिए जम्मू, अमृतसर और जयपुर से जुड़ जाएगा। इन सेवाओं का किराया जल्द तय कर लिया जाएगा।

बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि आगामी 20 जनवरी से तीन नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बताया कि लोग 20 जनवरी से देहरादून से जम्मू, देहरादून से अमृतसर और देहरादून से जयपुर के लिए सीधी हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इन सेवाओं के शुरू होने से उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बताया कि हाल ही में पंतनगर के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है।

इन तीन नई हवाई सेवाओं के जरिए देहरादून हवाई अड्डा देश के 10 हवाई अड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पंतनगर, जम्मू, अमृतसर एवं जयपुर से सीधे जुड़ जाएगा। इसके अलावा देहरादून हवाई अड्डे से क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ के लिए भी जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। धीरे धीरे एयरपोर्ट से विभिन्न जगहों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। बताया कि 20 जनवरी से शुरु होने वाली नई हवाई सेवाएं स्पाइस जेट के जरिए होंगी।

नई सेवाओं के प्रस्थान का समय

कहां से कहां प्रस्थान का समय
जम्मू से देहरादून 8:40 AM
जम्मू से देहरादून 10:25 AM
देहरादून से अमृतसर 11:55 AM
अमृतसर से देहरादून 12:55 PM
देहरादून  से जयपुर 02:05 PM
जयपुर से देहरादून 6:50 AM

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें