Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Direct air service jollygrant airport Dehradun to Kolkata dehradun amritsar flight dehradun hyderabad flight

देहरादून से कोलकाता सहित तीन शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा,जानें फ्लाइट्स का शेड्यूल

डोईवाला, संजय शर्मा Wed, 23 March 2022 10:43 AM
share Share
Follow Us on

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा इसी महीने 27 मार्च से शुरू होगी।   जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत कुल 34 फ्लाइटें संचालित होंगी। इसमें तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवाएं देगा।

27 मार्च से यहां से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस तरह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के 12 शहर देहरादून से जुड़ेंगे। नए शेड्यूल के तहत दो अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस का एक और विमान देहरादून से मुंबई के बीच चलेगा। 
मिश्रा ने बताया कि पांच जून से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून अमृतसर के बीच उड़ान भरेगा।

जो सप्ताह में एक दिन अपनी सेवा देगा। देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़कर अब आठ हो जाएगी।  इस प्रकार देश के 12 शहरों से कुल 34 विमान रोजाना देहरादून पहुंचेंगे और यहां से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें