Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Difficulty for EPS pensioners became easy know how you will now be able to give jeevan praman patra

EPS पेंशनरों की मुश्किल हुई आसान, जानिए अब कैसे दे सकेंगे जीवन प्रमाण

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता, Mon, 19 Sep 2022 01:59 PM
share Share

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ ने मोबाइल एप ‘आधार फेसआरडी’ की सुविधा शुरू की है। गूगल प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन डाउनलोड की जा सकती है।

कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो यहां ईपीएफ-95 योजना के तहत 25 हजार से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है। हर महीने लगभग 3.75 करोड़ रुपये पेंशनरों को दिए जाते हैं। दरअसल, ईपीएफओ पेंशनरों से जीवित होने के प्रमाण के रूप में जीवन प्रमाण पत्र लेता है।

यह प्रमाण पत्र पेंशनर साल में कभी दे सकता है। पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण की व्यवस्था की गई है। पेंशनर सीएससी केंद्र, बैंक, ईपीएफओ दफ्तर के साथ ही पोस्ट ऑफिस जाकर या पोस्टमैन के माध्यम से भी जीवन प्रमाण जमा कर सकते हैं। यह डिजिटल आधारित प्रक्रिया है।

इसमें बायोमैट्रिक सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी होता है। लेकिन वृद्धावस्था में कई लोगों के फिंगर प्रिंट मशीन में नहीं आते हैं। इसे देखते हुए आधार आधारित आधार फेसआरडी एप्लिकेशन से सत्यापन की सुविधा दी गई है। इसमें पेंशनर के चेहरे की 360 डिग्री से फोटो ली जाएगी। उसके बाद ऑनलाइन सत्यापन कर जीवन प्रमाण जारी होगा। 

पेंशनर साल में कभी भी जीवन प्रमाण दे सकते हैं। इसके विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अब आधार फेसआरडी एप की व्यवस्था हुई है। जिन पेंशनरों ने जीवन प्रमाण नहीं दिया है उनसे अपील है कि जल्द जीवन प्रमाण पत्र दे दें। 
आदित्य साह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें