धर्म संसद:भड़काऊ भाषण मामले में वसीम रिजवी सहित सभी आरोपियों को थमेगा नोटिस
उत्तरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस देने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। वहीं, अन्य आरोपियों को चिह्नित करने से लेकर साक्ष्य एकत्र करने...
उत्तरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस देने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। वहीं, अन्य आरोपियों को चिह्नित करने से लेकर साक्ष्य एकत्र करने पर भी पुलिस का फोकस है। उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी।
ज्वालापुर निवासी गुलबहार कुरैशी ने इस संबंध में जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद विवेचनाधिकारी विजेंद्र कुमांई ने संत धर्मदास एवं साध्वी अन्नपूर्णा के नाम मामले में बढ़ा दिए थे। पूरी धर्मसंसद के वीडियो एकत्र करने की दिशा में पुलिस कार्य कर रही है।
कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि जल्द तीनों आरोपियों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराया जाएगा। विशेष वाहक भेजकर नोटिस तामील कराए जाएंगे। धर्मसंसद में शामिल रहे अन्य लोगों के भी बयान लिए जाएंगे, इस तरह की भी रणनीति बनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।