Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dharma Sansad: Jitendra Tyagi tweet stirred up jailed in hate speech case feared wife murder

धर्म संसद: हेट स्पीच मामले में जेल में बंद जितेंद्र त्यागी के ट्वीट से हड़कंप, पत्नी की हत्या की जताई आशंका

धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के ट्वीटर हैंडल के वायरल स्क्रीन शॉट से पुलिस में हड़कंप मच गया। इस ट्वीट में त्यागी ने अपनी पत्नी की हत्या की...

Himanshu Kumar Lall संवाददाता, हरिद्वार , Sat, 22 Jan 2022 08:24 PM
share Share
Follow Us on

धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के ट्वीटर हैंडल के वायरल स्क्रीन शॉट से पुलिस में हड़कंप मच गया। इस ट्वीट में त्यागी ने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीन शॉट में जितेंद्र नारायण त्यागी की लखनऊ में रहने वाली पत्नी की जान बचाने की गुहार लगाई गई है।

न्याय के लिए अपील करते हुए उनकी पत्नी की ओर से लखनऊ के थाना सआदतगंज के थाना प्रभारी को दिया गया प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया गया है। अपील में लिखा है कि कुछ धर्मगुरुओं ने मारपीट कर उनकी पत्नी को घर से निकाल दिया है। आरोप है कि इस मामले में यूपी पुलिस का एक एसआई भी धर्मगुरुओं का साथ दे रहा है।

ट्वीट में लिखा गया है कि उनकी पत्नी की हत्या भी की जा सकती है। उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। ट्वीट वायरल होने के बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई है। डीआईजी/एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह मामला लखनऊ का है, इसलिए लखनऊ पुलिस जांच कर रही है। अगर यहां इस संबंध में कोई शिकायत की जाती है तो उसकी जांच की जा रही है।

आनंद स्वरूप का दावा, जेल अधीक्षक ने किया खारिज
धर्म संसद के आयोजक स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि जितेंद्र नारायण त्यागी के ट्वीटर अकाउंट को हैंडल करने वाले व्यक्ति ने मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर उनकी तरफ से ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। इस पर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि जितेंद्र नारायण त्यागी की ओर से ऐसी कोई लिखित या मौखिक शिकायत उनसे नहीं की है। कोविड के चलते बंदियों से मुलाकातें पूरी तरह बंद हैं, जितेंद्र त्यागी से भी किसी की कोई मुलाकात नहीं हुई है। यह बात पूरी तरह फर्जी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें