Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dharam chupakar shaadi ka jhansa dekar pramika se ek saal tk krta rha dushkaran ashlil video photo bnaye

धर्म छिपाकर प्रेमिका से एक साल तक दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो और फिर....

पहचान छिपाकर प्रेमी ने प्रेमिका से करीब एक साल तक दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने बताया कि 14 मार्च को वह हिन्दू धर्म के मुताबिक दूसरी लड़की से विवाह कर चुका है। पुलिस ने तहरीर पर...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 30 April 2021 02:45 PM
share Share
Follow Us on

पहचान छिपाकर प्रेमी ने प्रेमिका से करीब एक साल तक दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने बताया कि 14 मार्च को वह हिन्दू धर्म के मुताबिक दूसरी लड़की से विवाह कर चुका है। पुलिस ने तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि करीब एक साल पूर्व राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला शराफत कॉलोनी खतौली जिला मुजफ्फरनगर से शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। राहुल ने अपना नाम शादाब बताया था। बातचीत बढ़ने पर दोनों के फोन नंबर एक्सचेंज हुए थे। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी तो दोस्ती प्यार में बदलने लगी। राहुल ने कहा कि वह शादी करने के लिए तैयार है।

शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी और करीब एक साल से रुड़की, खतौली और अन्य जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। इस बीच कई अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी बनाई गई। विरोध करने पर राहुल ने अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी दी। बढ़ते दबाव में 6 मार्च को राहुल खतौली लेकर गया और वहां पूजा पाठ कर बताया कि अब हिंदू धर्म के मुताबिक दोनों दंपति हो गए हैं। लेकिन राहुल ने अपने साथ नहीं रखा। 20 अप्रैल को जब राहुल को अपने साथ रखने की बात कही तो बताया गया कि 14 अप्रैल को हिंदू धर्म के अनुसार वह दूसरी लड़की से विवाह कर चुका है।

आरोप है कि प्रेमी ने धर्म छुपाकर और नाम बदलकर झांसा दिया और दुष्कर्म करता रहा। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि राहुल वर्मा निवासी खतौली के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की में जिस आर्यन होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने की बात बताई गई है वहां पर भी जाकर जांच पड़ताल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें