धनोल्टी में बर्फबारी तो मसूरी में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित VIDEO
पर्यटक स्थल धनोल्टी में सोमवार देर रात बर्फ गिरनी शुरू हुई थी जो मंगलवार दोपहर दो बजे तक रूक रूक कर गिरती रही। धनोल्टी में बर्फ गिरनी की सूचना के बाद देहरादून,ऋषिकेश,हरिद्वार सहित अन्य शहरों से...
पर्यटक स्थल धनोल्टी में सोमवार देर रात बर्फ गिरनी शुरू हुई थी जो मंगलवार दोपहर दो बजे तक रूक रूक कर गिरती रही। धनोल्टी में बर्फ गिरनी की सूचना के बाद देहरादून,ऋषिकेश,हरिद्वार सहित अन्य शहरों से पर्यटक धनोल्टी पहुंचे व बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारी देबेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में देर रात को बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी जो मंगलवार को दोपहर दो बजे तक रूक रूक कर गिरती रही। बताया कि धनोल्टी में आठवीं बार बर्फबारी होने से यहां के व्यापारियों के साथ ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। आठवीं बार बर्फ गिरने से जहां एक ओर यहां के व्यवसाय इजाफा होगा। वहीं बर्फबारी खेती के लिए भी उपयोगी मानी जा रही है। बताया कि बर्फबारी होने की सूचना के बाद काफी संख्या में पर्यटक मंगलवार को धनोल्टी,बुरासखंडा व सुरकंडा पहुंचे व बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बताया कि धनोल्टी में अभी तक चार इंच के करीब बर्फ गिर चूकी है व अभी भी रूक रूक कर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते देर रात तक धनोल्टी व उंची चोटियों में भारी हिमपात होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह से ही बारिश के साथ ही सर्द हवायें चलती रही,जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो गया।
वहीं शहर में चारों ओर कोहरा छाया रहा जिससे सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चलाने वालों को उठानी पड़ी। वहीं बारिश के कारण अधिकांश पर्यटक भी होटलों में ही दुबके रहे,जिससे मालरोड़ पर संनाटा पसरा हुआ नजर आया।वहीं तापमान में आई भारी गिरावट के चलते मसूरी सहित उंची चोटियों में देर रात तक बर्फबारी होने की भी पूरी संभावना बनी हुई है। इस मौके पर गुजरात से मसूरी घुमने आये रोहित पटेल व हेमराज पटेल ने बताया कि वह इस मौके पर गुजरात से मसूरी घुमने आये रोहित पटेल व हेमराज पटेल ने बताया कि वे सोमवार को मसूरी आये थे तब यहां पर हल्की धूप खिली हुई थी लेकिन आज यहां पर बारिश के साथ ही सर्द हवाओं के चलने से काफी ठंडा हो गया है। बताया कि वे सुबह बर्फ को देखने के लिए धनोल्टी गये थे व वहां पर परिवार के साथ मिलकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बताया कि धनोल्टी में मसूरी से ज्यादा ठंड है,इसलिए वह धनोल्टी नहीं रूके व सीधे मसूरी आ गये। कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फ को गिरते हुए देखा जिससे वे काफी उत्साहित हैं और उनका मसूरी आने का सपना भी पूरा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।