Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun: Traffic will remain diverted for January 26 zero zone around parade ground Know complete traffic plan

देहरादून: 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन; जानें पूरा यातायात प्लान

देहरादून पुलिस ने गणतंत्र दिवस का ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। परेड के दौरान के परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वीआईपी और अधिकारी सर्वे चौक से रोजगार तिराहा तक का प्लान है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता, Wed, 25 Jan 2023 07:29 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून पुलिस ने गणतंत्र दिवस का ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। परेड के दौरान के परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वीआईपी और अधिकारी सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार संख्या-एक से प्रवेश करेंगे।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज और आईआरडीटी ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार संख्या चार और पांच से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वीआईपी और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।

धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड, सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे। राजपुर रोड से परेड में आने वाले प्रतिभागी और दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए के लिए बैरियर भी लगाए जाएंगे।

विक्रम और सिटी बसों के रूट डायवर्ट 
रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे। धर्मपुर रूट के विक्रम तहसील चौक से दून चौक-एमकेपी चौक की ओर, आईएसबीटी रूट के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। वहीं, प्रेमनगर रूट विक्रम प्रभात कट से वापस और राजपुर रूट के ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे। वहीं, आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें